-->

Ads

Gold Price Today : रक्षाबंधन से ठीक पहले सोना और चांदी के भावों में आया उछाल, जानें लेटेस्ट रेट


उधव कृष्ण/ पटना. पटना सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, सोने के भाव में भी परिवर्तन हुआ है. बीते सोमवार की तुलना में मंगलवार यानी आज 22 और 24 कैरेट सोने के भाव में 200 और 250 रुपए की तेजी आई है. जबकि, चांदी के भाव में आज रिकॉर्ड 2200 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है. पटना सर्राफा बाजार में 29 अगस्त (मंगलवार) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 54,400 रुपए चल रहा है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61,000 रुपएप्रति 10 ग्राम है. वहीं, इसके अलावा 18 कैरेट सोना आज प्रति 10 ग्राम 46,200 रुपएके हिसाब से बिक रहा है. जबकि, कल तक 22 कैरेट सोने की कीमत 54,200 और 24 कैरेट सोने की कीमत 60,750 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.

चांदी में 2200 रुपए की आई रिकार्ड तेजी

पटना के सर्राफा बाजार में कल की तुलना में आज चांदी की कीमत में 2200 रुपए की तेजी आई है. सोमवार तक चांदी का भाव 70,800 रुपएप्रति किग्रा के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज चांदी का भाव 73,000 रुपएप्रति किलोग्राम है. पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने Local 18 को बताया कि पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. चांदी की कीमत में उछाल का मुख्य कारण राखी का त्योहार है. हालांकि, रेट में यह बदलाव आगे भी जारी रहेगा.

जान लीजिए आज का एक्सचेंज रेट

अगर आप सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि आज पटना सर्राफा मंडी में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 52,900 रुपए चल रहा है, जबकि 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 44,700 रुपएप्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चांदी बेचने का रेट 70,000 रुपएप्रति किलो है. यानी अगर आप चांदी बेचते हैं तो 70.00 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से रेट मिल सकता है.

Post a Comment

0 Comments