मुंबई-पुणे हाईवे पर एक भयानक हादसा हुआ है। यह हादसा एक केंटनर और टेम्पो के बीच हुआ जिसके बाद टेम्पो चालक गाड़ी में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला
दरअसल एक्सिडेंट के बाद टेम्पो का आगे का पूरा हिस्सा बुरी तरह से दब गया और उस कारण चालक गाड़ी में ही फंस गया। उसे बाहर निकालने के लिए घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने गाड़ी को कटर से काटा जिसके बाद चालक को बाहर निकालना संभव हो पाया। इसमें टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
टेम्पो ड्राइवर का इलाज जारी
इस भयंकर हादसे में ड्राइवर की जान तो बच गई मगर वो काफी बुरी तरह से घायल हो गया। फिलहाल उसे मुंबई के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
0 Comments