दुनिया के पहला ऐसा मामला आया है जब एक जिंदा कीड़ा महिला की ब्रेन तक पहुंच गया है। खास बात ये है कि ये कीड़ा असल में सांप के पेट में पाया जाता है।
पिछले कई सालों में जानवरों से फैलने वाली बीमारियां तेजी से फैली हैं। इन्हें मेडिकल टर्म में जूनोटिक बीमारियां कहते हैं यानी कि वो बीमारियां जो जानवरों से इंसानों तक फैले। अब शोधकर्ताओं को ऐसा मामला मिला है जिसमें एक जिंदा राउंडवॉर्म (Roundworms) महिला के मस्तिक में मिला है। ये असल में दुनिया का पहला पैरासिटिक इंफेक्शन का मामला है जिसमें कोई रेंगने वाला कीड़ा ब्रेन तक पहुंच गया है। ओफिडस्करिस रोबर्टसी नेमाटोड (Ophidascaris robertsi nematode species) प्रजाति के लार्वा का ब्रेन तक पहुंच जाने वाला यह मामला, चिकित्सा इतिहास में एक अनोखी घटना के रूप में देखा जा रहा है। आइए, जानते हैं इस पूरे मामले को विस्तार से।
सांपों में पाया जाने वाला कीड़ा है ये
ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी और कैनबरा अस्पताल के शोधकर्ताओं का कहना है कि 64 वर्षीय महिला ने अजगरों से भरी पास की झील से वार्रिगल ग्रीन्स, एक पालक जैसा देशी पौधा खाना बनाने के लिए इक्ट्ठा किया और फिर इसे बनाकर खाया। इसके बाद महिला में निमोनिया, पेट दर्द, दस्त, सूखी खांसी, बुखार और रात को पसीना आने जैसे तमाम लक्षण दिखने लगे। फिर जब उनका एमआरआई किया गया तो, ये पूरा मामला सामने आया। जहां ये राउंडवॉर्म महिला के ब्रेन तक पहुंच चुका था वहीं, महिला पैरासाइट इंफेक्शन (parasitic infection) की शिकार हो चुकी थी। इसके बाद डॉक्टरों ने इनका इलाज शुरू किया।
0 Comments